scriptबेलगावी में हिंसक हुआ पंचमसाली समुदाय का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई हिरासत में, कई घायल | Panchmasali community's protest turned violent in Belagavi, police resorted to lathicharge | Patrika News
बैंगलोर

बेलगावी में हिंसक हुआ पंचमसाली समुदाय का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई हिरासत में, कई घायल

जयमृत्युंजय स्वामी ने घोषणा की कि जब तक राज्यसरकार समुदाय को 3बी से अन्य पिछड़ा वर्ग 2ए समूह में पुनर्वर्गीकृत करने की उनकी मांग पूरी नहीं कर देती, तब तक विरोध जारी रहेगा।

बैंगलोरDec 10, 2024 / 10:38 pm

Sanjay Kumar Kareer

panchamsali-protest
बेंगलूरु. बेलगावी में मंगलवार को लिंगायत पंचमसाली समुदाय का आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने समुदाय के धार्मिक प्रमुख बसवजय मृत्युंजय स्वामी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया है।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ कर सुवर्ण विधान सौधा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान लिंगायत पंचमसाली समुदाय के लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच में झड़प हो गई। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने इस दौरान भाजपा के कई विधायकों और जयमृत्युंजय स्वामी के साथ-साथ उनके कई समर्थकों को एहतियातन हिरासत में ले लिया।
Panchamsali lingayat protest
इस घटना के बाद सड़क पर जूते-चप्पल बिखरे पड़े मिले। लाठीचार्ज से पहले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बहस भी हुई। बता दें कि स्वामी ने मंगलवार को बेलगावी में ट्रैक्टर रैली की योजना बनाई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी और शहर में ट्रैक्टरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।
Panchamsali lingayat protest

बैरंग लौटी मंत्रियो की टीम

बताया जाता है कि सुवर्ण विधानसौधा के पास कोंडास्कोपा गांव में आयोजित रैली को भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, अरविंद बेल्लद, सी. सी. पाटिल और मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने भी संबोधित किया। जयमृत्युंजय स्वामी ने घोषणा की कि जब तक राज्यसरकार समुदाय को 3बी से अन्य पिछड़ा वर्ग 2ए समूह में पुनर्वर्गीकृत करने की उनकी मांग पूरी नहीं कर देती, तब तक विरोध जारी रहेगा।
बाद में मंत्रियों लक्ष्मी हेब्बालकर, एच. सी. महादेवप्पा, एम. सी. सुधाकर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर. हितेंद्र ने स्वामी से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए कहा। लेकिन स्वामी ने मना कर दिया।
उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री रैली में आएं, प्रदर्शनकारियों को संबोधित करें और ठोस आश्वासन दें कि उनकी मांग पूरी की जाएगी। हेब्बालकर ने संत और समिति के अन्य नेताओं से बार-बार सुवर्ण विधान सौधा में बैठक के लिए आने का आग्रह किया। लेकिन वे सहमत नहीं हुए। बाद में मंत्री विरोध स्थल से चले गए।

आरक्षण श्रेणी में बदलाव की मांग

कुड़ल संगम के पंचमसाली पीठ के प्रमुख जयमृत्युंजय स्वामी पंचमसाली समुदाय को अन्य पिछड़ी जातियों की 2ए श्रेणी के अंतर्गत लाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव डाल रहे हैं। यह समुदाय फिलहाल 3बी श्रेणी के अंतर्गत आता है और सरकारी शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में इसे पांच प्रतिशत आरक्षण मिलता है। उनकी मांगें अगर पूरी हो जाती हैं तो समुदाय को 15 प्रतिशत आरक्षण मिल सकेगा। करीब 17 प्रतिशत आबादी वाला लिंगायत समुदाय राज्य बड़े और प्रभावी जातीय समूहों में से एक है।

Hindi News / Bangalore / बेलगावी में हिंसक हुआ पंचमसाली समुदाय का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई हिरासत में, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो