scriptवन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल कामगारों के लिए बने वरदान | One station one product stall became a boon for workers | Patrika News
बैंगलोर

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल कामगारों के लिए बने वरदान

कर्नाटक के 21 स्टेशनों पर लोकल फॉर वोकल के तहत संचालित हैंरेल मंत्रालय की पहल रंग ला रही

बैंगलोरMay 15, 2023 / 06:43 pm

Yogesh Sharma

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल कामगारों के लिए बने वरदान

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल कामगारों के लिए बने वरदान

बेंगलूरु. भारत सरकार के रेल मंत्रालय के लोकल फॉर वोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया अभियान ने जहां स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं स्थानीय कामगारों को रोजगार बढ़ाने के साथ नई दिशा भी दी है। रेलवे की वन स्टेशन व वन प्रोडक्ट योजना के तहत कर्नाटक में 21 स्टेशनों पर ओएसओपी स्टॉल संचालित हैं। ये स्टॉल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं स्थानीय एसएचजी और कारीगरों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘लोकल के लिए वोकल’ विजन को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए एक बाजार प्रदान करने और वंचितों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना शुरू की थी। योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशनों पर बनाए गए आउटलेट् पर स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ बेचना भी था।यह योजना वर्ष 25 मार्च 2022 को शुरू की गई थी। 01 मई 2023 तक देश के 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 785 स्टेशनों पर आउटलेट् खोलने के साथ 728 स्टेशनों को कवर किया गया।
कर्नाटक के 21 रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल संचालित हैं। ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ उस स्थान के लिए विशिष्ट हैं और इसमें स्वदेशी जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, हस्तशिल्प आदि शामिल हैं। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल पर हस्तशिल्प / कलाकृतियां, कपड़ा और हथकरघा, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद (बाजरा सहित)/प्रसंस्कृत/अर्द्ध प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।आपको बता दें कि केएसआर बेंगलूरु स्टेशन पर ओएसओपी स्टॉल पर चन्नट्ट्टन के खिलौने, तुमकुरु में नारियल उत्पाद, अरसीकेरे स्टेशन पर पारंपरिक कोल्ड-प्रेस्ड तेल आदि बेचे जा रहे हैं।
सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन पर एमएसएमई वेदागिरी फार्मास्यूटिकल्स के राचप्पा तंबरल्ली ने बताया कि उन्हें रेल मंत्रालय की इस पहल से लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि कई ग्राहक फोन पर भी ऑर्डर देकर नियमित रूप से उनके उत्पाद (आयुर्वेदिक तेल – जोड़ों के दर्द से राहत, सर्दी के लक्षण आदि) खरीद रहे हैं।बेलगावी स्टेशन पर ओएसओपी स्टॉल मीनाक्षी स्वयं सहायता समूह एसएचजी, चचड़ी गांव को आवंटित किया गया है। एसएचजी की मीनाक्षी ने कहा कि इस स्टॉल ने एसएचजी से जुड़ी महिला उद्यमियों को आगे आने में मदद मिली है और इसने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। इसी तरह, बेंगलूरु छावनी स्टेशन पर नागश्री वाईआर, चिक्कबल्लापुर में नागश्री वाई.आर जो बाजरा और जैविक शहद बेचती हैं ने कहा कि बेंगलूरू में अपनी उपज का विपणन करने में गर्व महसूस करती हैं, और महिला उद्यमियों का समर्थन करने के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया।
केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर बालाजी हस्तशिल्प के वी प्रकाश ने कहा कि उन्हें रेल मंत्रालय की इस पहल से बहुत लाभ हुआ है क्योंकि उनके उत्पाद कर्नाटक के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में प्रदर्शित किए जा रहे हैं।दावणगेरे रेलवे स्टेशन पर खादी ग्रामोद्योग कैगरिका महिला मंडली की सकम्मा ने कहा कि दावणगेरे की वह खादी कपड़ा बेच रही हैं, और सुब्रह्मण्य रोड स्टेशन धर्मस्थल सिरी ग्रामोद्योग समिति कृषि उत्पादों और कपड़ा उत्पादों को बेचने के लिए ओएसओपी स्टॉल चला रही हैं।

Hindi News / Bangalore / वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल कामगारों के लिए बने वरदान

ट्रेंडिंग वीडियो