बैंगलोर

रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाएं अधिकारी-सोमण्णा

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने तुमकुरु, चित्रदुर्ग और दावणगेरे में स्थानीय सांसद, विधायक, रेलवे और जिला अधिकारियों के साथ रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा की।

बैंगलोरOct 03, 2024 / 05:07 pm

Yogesh Sharma

रेल राज्य मंत्री ने की रेल परियोजनाओं की समीक्षा

बेंगलूरु. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने तुमकुरु, चित्रदुर्ग और दावणगेरे में स्थानीय सांसद, विधायक, रेलवे और जिला अधिकारियों के साथ रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा की। सोमण्णा ने तुमकुरु की डीसी कार्यालय में भूमि अधिग्रहण की स्थिति और तुमकुरु-रायदुर्ग नई लाइन परियोजना तथा तुमकुरु-चित्रदुर्ग-दावणगेरे नई लाइन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान तुमकुरु शहर के विधायक ज्योति गणेश भी मौजूद थे।कल्याणदुर्ग से होकर गुजरने वाली 206 किलोमीटर लंबी रायदुर्ग-तुमकुरु लाइन तुमकुरु जिले के 8 स्टेशनों और आंध्र प्रदेश के 7 स्टेशनों को कवर करती है। अब तक डोड्डाहल्ली और रायदुर्ग के बीच 83 किलोमीटर लंबी लाइन का काम पूरा हो चुका है। तुमकुरु-उरुकेरे, उरुकेरे-कोराटेगेरे और मदकासिरा-पावगडा। कोराटेगेरे-मधुगिरी और मधुगिरी-मदकासिरा खंडों में, आवश्यक भूमि का 91प्रतिशत अधिग्रहण किया जा चुका है, जबकि पावगडा-डोड्डाहल्ली खंड के लिए आवश्यक भूमि का 97प्रतिशत भी सुरक्षित कर लिया गया है।
तुमकुरु-उरुकेरे और पावगडा-डोड्डाहल्ली के बीच नई लाइन पर काम चल रहा है। उरुकेरे-कोराटेगेरे और कोराटेगेरे-मधुगिरी के बीच नई लाइन के काम के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। मधुगिरी-मदकासिरा के लिए निविदा जल्द ही आमंत्रित की जाएगी और मदकासिरा-पावगडा के लिए निविदा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।्रसोमण्णा ने अधिकारियों को परियोजनाओं के लिए आवश्यक शेष भूमि के अधिग्रहण में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजय शर्मा, तुमकुरु जिले की उपायुक्त शुभा कल्याण, तुमकुरु जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रभु जी. और रेलवे तथा राज्य के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इससे पहल सोमण्णा ने तुमकुरु के गांधी भवन परिसर में आयोजित स्वच्छता श्रमदान में भाग लिया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। बैठक में चित्रदुर्ग सांसद गोविंद कारजोल; चल्लकेरे विधायक टी. रघुमूर्ति,होलालकेरे विधायक एम. चंद्रप्पा, चित्रदुर्ग के डिप्टी कमिश्नर और रेलवे तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाएं अधिकारी-सोमण्णा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.