बैंगलोर

अब बदले नम्बर से चलेगी यशवंतपुर-जयपुर सुपरफास्ट

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 82653/82654 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर का नम्बर बदलने का निर्णय किया है। अब यह ट्रेन 20667/20668 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम व नम्बर से चलेगी।

बैंगलोरJun 10, 2024 / 06:39 pm

Yogesh Sharma

पहले सुविधा एक्सप्रेस के नाम से चलती थी
3 अक्टूबर से बदल जाएगा नम्बर

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 82653/82654 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर का नम्बर बदलने का निर्णय किया है। अब यह ट्रेन 20667/20668 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम व नम्बर से चलेगी। इस ट्रेन के मौजूदा समय और ठहराव समान रहेंगे। यशवंतपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 20667 का नम्बर 03 अक्टूबर से और जयपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 20668 का नम्बर 05 अक्टूबर से बदलेगा। इस ट्रेन का मार्ग बदला
12 जून को यशवंतपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मानकनगर, लखनऊ, मल्हौर स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा।दक्षिणी रेलवे में सुरक्षा संबंधी कार्यों के कारण कई ट्रेनों को मार्ग में रेगुलेट किया जाएगा। 19 जून को दानापुर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12296 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस को मार्ग में 190 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा। 19 जून को कामाख्या से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12552 कामाख्या-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा को रास्ते में 165 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा। 19 जून को दानापुर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 06510 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस यात्रा को रास्ते में 90 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।
21 और 28 जून को नरसापुर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 07153 नरसापुर-एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस यात्रा को रास्ते में 10 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।

Hindi News / Bangalore / अब बदले नम्बर से चलेगी यशवंतपुर-जयपुर सुपरफास्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.