scriptछात्रा ने यह क्या किया, अब हिजाब विवाद में जुड़ा पाकिस्तानी झंडा | now the Pakistani flag is involved in the hijab controversy | Patrika News
बैंगलोर

छात्रा ने यह क्या किया, अब हिजाब विवाद में जुड़ा पाकिस्तानी झंडा

विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

बैंगलोरMar 09, 2022 / 09:47 pm

Santosh kumar Pandey

hijab_010.jpg
बेंगलूरु. राज्य में वड़े विवाद का रूप ले चुका हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवमोगा में कॉलेज छात्रा ने कथित तौर पर वॉट्सऐप पर पाकिस्तान का झंडा शेयर करने के बाद यह एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। इसे लेकर शुरू हुए विवाद के बीच छात्रों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।
बताया जाता है कि छात्रा ने ऑनलाइन क्लास के ग्रुप में कथित तौर पर एक स्टिकर शेयर किया, जिसमें लिखा था हिजाब हमारा अधिकार है। हालांकि छात्रा ने कथित तौर पर जिस ग्रुप में पोस्ट शेयर किया था, वहां भी इसका काफी विरोध हुआ। एक छात्र ने तो इसके जवाब में भारत का झंडा शेयर किया। मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस से छात्रा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने और कॉलेज से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रों ने एक अलग वॉट्सएप ग्रुप बनाया, जहां उनमें से एक ने चैट के दौरान एक फ्लैग का सिंबल भेजा। एबीवीपी ने हमारा ध्यान इस ओर खींचा। हमने अब छात्रा के माता-पिता को नोटिस दिया है। वे कॉलेज के सामने उपस्थित नहीं हुए और छात्रा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। हमने इसे कुवेम्पु विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पास भेज दिया है, क्योंकि कॉलेज विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है।
वहीं, एबीवीपी के जिला संयोजक धनुष गौड़ा ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने देरी की। वहीं यह भी कहा कि वे कॉलेज के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।

Hindi News / Bangalore / छात्रा ने यह क्या किया, अब हिजाब विवाद में जुड़ा पाकिस्तानी झंडा

ट्रेंडिंग वीडियो