बैंगलोर

कर्नाटक में 14 जिलों में कोरोना के शून्य या दस से कम नए मरीज

राज्य में संक्रमण के 1213 नए मामले
बेंगलूरु में 319, दक्षिण कन्नड़ जिले में २69 नए संक्रमित
राज्य में 25 की मौत

बैंगलोरAug 26, 2021 / 10:45 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1213 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य के 14 जिलों में कोरोना के नए मामले शून्य या दस से भी कम रहे। सर्वाधिक 319 नए मामले बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले में नए रोगियों की संख्या 269 रही।
राज्य में गुरुवार को 1206 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं इस दौरान 25 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को कोरोना के एक्टिव मामले 19300 हो गए।
राज्य के अन्य जिलों में मैसूरु में 98 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं उडुपी में 113, कोडुगु जिले में 65, चिकमगलूरु जिले में 21, चामराजनगर में 11, हासन जिले में 90 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोलार में 15, मंड्या में 27, शिवमोग्गा में 44, तुमकुरु में 19, उत्तर कन्नड़ जिले में 18, बेलगावी में 39 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
राज्य में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.64 प्रतिशत रही।
बेंगलूरु में 205 मरीज हुए स्वस्थ

बेंगलूरु में 205 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। दक्षिण कन्नड़ जिले में मृतकों की संख्या 10 रही। दक्षिण कन्नड़ जिले मेें 328 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक में 14 जिलों में कोरोना के शून्य या दस से कम नए मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.