लोकायुक्त पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) ने बताया कि मुडा मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या प्रथम आरोपी हैं। उन्हें 6 नवम्बर (बुधवार) को सुबह 10 बजे मैसूरु स्थित लोकायुक्त कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने भी इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को हावेरी में कहा कि मैसूरु लोकायुक्त पुलिस ने मुडा मामले में नोटिस भेजा है। उन्हें 6 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह, मैसूरु जाएंगे और लोकायुक्त के समक्ष उपस्थित होंगे।
गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने 25 अक्टूबर को सिद्धरामय्या की पत्नी बी.एम. पार्वती से पूछताछ की थी। मामले में अन्य आरोपियों और मुडा के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों से लोकायुक्त पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टी.जे. उदेश ने कहा कि सीएम को समन जारी किया गया है और बुधवार को मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की जाएगी।