बैंगलोर

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 50 हजार से ज्यादा पद रिक्त

सरकार ने 12,521 पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश जारी किए थे। शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी करने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

बैंगलोरDec 20, 2024 / 08:04 pm

Nikhil Kumar

स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगारप्पा ने गुरुवार को विधानसभा को बताया कि राज्य में शिक्षकों के 59,772 पद रिक्त हैं।भाजपा सदस्य के. गोपालैया के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में 50,067 पद और उच्च विद्यालयों में 9,705 पद रिक्त हैं। वर्तमान में विभाग में 1,65,618 शिक्षक कार्यरत हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या किसी शिक्षक की नियुक्ति आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से की गई है, मंत्री ने कहा कि कोई आउटसोर्स शिक्षक नहीं है। हालांकि, प्राथमिक विद्यालयों में 35,000 लोगों को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। उच्च विद्यालयों के लिए 8,968 अन्य अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।रिक्त पदों को भरने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में मंत्री ने कहा कि 2022 में स्नातक शिक्षकों के 15,000 पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी और 13,352 उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र पाए गए थे।
सरकार ने 12,521 पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश जारी किए थे। शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी करने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस वर्ष 7 अक्टूबर को सरकार ने कल्याण कर्नाटक के सात जिलों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों के लिए 4,882 और उच्च विद्यालयों के लिए 385 शिक्षकों की नियुक्ति की मंजूरी जारी की।

Hindi News / Bangalore / प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 50 हजार से ज्यादा पद रिक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.