उसने कुछ युवकों को झगड़ते देखा जो कि सभी नशे में थे। वह भोजन करने के बाद होटल से लौट आया था। वह किसी मोहम्मद नलपाड़ या उसके दोस्त को नहीं जानता। उसने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में उसके दिखने का मतलब यह नहीं कि उसे भी इस मामले में फंसाया जाए। उस दिन होटल मे अन्य लोग भी थे लेकिन किसी से पूछताछ नहीं की गई। वह एक मंत्री का पुत्र है और मोहम्मद नलपाड़ विधायक का बेटा है इसलिए उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सुनील बोस से एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें जाने दिया।
पद्मानाभ रेड्डी समेत 18 के खिलाफ मामला दर्ज
बेंगलूरु. सरकारी जमीन पर अवैैध कब्जे के आरोप में बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के नेता प्रतिपक्ष पद्मानाभ रेड्डी समेेत 18 लोगों के खिलाफ के.जी.हल्ली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
बीबीएमपी के संयुक्त आयुक्त जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि काचारकनाहल्ली तालाब किनारे अवैध कब्जा कर श्रीराम चैतन्या वर्धिनी ट्रस्ट के जरिए भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। उच्च न्यायालय ने बीबीएमपी को निर्देश दिए हैं कि तालाबों के तट पर किसी को अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाए।
सर्वे नंबर १५३ के काचारकनाहल्ली तालाब के तट पर मंदिर बनाने के लिए हनुमान की बृहद प्रतिमा स्थापित करने की भी योजना बनाई गई है। जब अधिकारियों ने वहां जाकर निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया तो उन्हें हत्या की धमकी दी गई। जगदीश ने १८ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तालाब के तट की भूमि का विवाद है और मामला न्यायालय में लंबित है।
पद्मानाभ रेड्डी ने कहा कि तालाब के तट पर कोई अवैध कब्जा नहीं हुआ है। वहां सात सौ साल पुराना मंदिर है। उसी के परिसर में हनुमान प्रतिमा स्थापित की जा रही है। उनके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वे गिरफ्तार होने को तैयार हैं लेकिन प्रतिमा हर हाल में स्थापित होगी।