इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एम.महेश्वर राव ने कहा कि यह एक्सटेंशन लाइन जनता की सुविधा के लिए गुरुवार से खोल दी जाएगी और बाद में इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। पहली ट्रेन मदावरा से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और आखिरी ट्रेन 7 नवम्बर से रात 11:00 बजे रवाना होगी। मादावर और नागसंद्र सेक्शन के बीच की दूरी 10 मिनट में तय होगी और ग्रीन लाइन के अन्य सेक्शनों पर ट्रेन संचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह शेड्यूल के अनुसार चलेगी। न्यूनतम किराया 10.00 रुपए और अधिकतम किराया 60 रुपए निर्धारित किया गया है। ————————–
उपमुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली, चेन्नई, मुम्मई की तुलना में बेंगलूरियन्स मेट्रो का अधिक उपयोग करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलूरु की मेट्रो सेवा शुरू होने से मुझे राहत मिली है। मादावर तक मेट्रो का विस्तार किए जाने के पीछे बीआईईसी ने ही आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि 2025 दिसम्बर तक 30 किलोमीटर मेट्रो और जुड़ जाएगी। 2026 में 175 किलोमीटर मेट्रो परिक्षेत्र हो जाएगा। ——————————
सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि गुरुवार को सुबह 5 से ग्रीन लाइन के विस्तारित खंड नागसंद्र से मादावर के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से बात की थी। उन्होंने ग्रीन लाइन के विस्तारित खंड पर मेट्रो के परिचालन का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह बाद में होता रहेगा। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के अधिकारियों के आपसी समन्वय से मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 से पहले येलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे आरवी रोड से बोम्मसंद्र तक के यात्रियों को लाभ होगा। वहीं सडक़ों पर यातायात का दबाव कम होगा। पर्पल लाइन पर उद्घाटन से पूर्व ही मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया था। उद्घाटन बाद में किया गया।