आबकारी विभाग के उपायुक्त (दक्षिण) गिरी जे ने बताया कि तावरकेरे मैन रोड स्थित दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी दुकान में एक ही ग्राहक को 50 हजार रुपए से अधिक की शराब बेचे जाने का बिल वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और शराब की बिक्री लाइसेंस के नियमों के खिलाफ पाई गई है।
इसी तरह आबकारी विभाग ने बेंगलूरु शहर में भी एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दुकान से 52,841 रुपए की शराब का बिल वायरल हुआ था। आबकारी विभाग उस शराब की शौकीन की भी तलाश कर रही है जिसने शराब खरीदी थी।
बेंगलूरु के डॉलर्स कालोनी स्थित एक दुकान से भी हजारों की शराब खरीदे जाने का बिल वायरल हुआ था। गिरी ने कहा कि ऐसे तमाम मामलों पर विभाग की नजर है और नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।