scriptहजारों की शराब का बिल हुआ वायरल, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज | liquor bills of Thousands went viral, case filed against shopkeeper | Patrika News
बैंगलोर

हजारों की शराब का बिल हुआ वायरल, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

राज्य में सोमवार को बिकी थी 45 करोड़ रुपए की शराब

बैंगलोरMay 05, 2020 / 05:30 pm

Santosh kumar Pandey

bill.jpg
बेंगलूरु. राज्य में सोमवार को जहां 45 करोड़ रुपए की शराब बिकने और जगह-जगह शराब के लिए बेताब लोगों की लम्बी कतार की चर्चा रही, वहीं शराब के दो बिल भी वायरल हुए जो दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गए। बता दें कि रिटेल दुकानदारों को प्रतिदिन एक ग्राहक को २.३ लीटर से अधिक भारत में बनी विदेशी शराब या 18.2 लीटर से अधिक बीयर बेचने की मनाही है लेकिन बेंगलूरु में दो दुकानदारों ने एक-एक खरीदार को 50 हजार रुपए से अधिक की शराब बेच दी।
आबकारी विभाग के उपायुक्त (दक्षिण) गिरी जे ने बताया कि तावरकेरे मैन रोड स्थित दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी दुकान में एक ही ग्राहक को 50 हजार रुपए से अधिक की शराब बेचे जाने का बिल वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और शराब की बिक्री लाइसेंस के नियमों के खिलाफ पाई गई है।
इसी तरह आबकारी विभाग ने बेंगलूरु शहर में भी एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दुकान से 52,841 रुपए की शराब का बिल वायरल हुआ था। आबकारी विभाग उस शराब की शौकीन की भी तलाश कर रही है जिसने शराब खरीदी थी।
बेंगलूरु के डॉलर्स कालोनी स्थित एक दुकान से भी हजारों की शराब खरीदे जाने का बिल वायरल हुआ था। गिरी ने कहा कि ऐसे तमाम मामलों पर विभाग की नजर है और नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bangalore / हजारों की शराब का बिल हुआ वायरल, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो