हासन जिले के चन्नरायपट्टण तालुक स्थित इस क्षेत्र में तेंदुए ने हाल ही में एक कुत्ते को शिकार बनाया और तब से अक्सर शिकार की तलाश में यहां दस्तक देता रहता है। एक दिन पहले ही रात यह तेंदुए ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया तो उसकी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।तेंदुआ मंदिर के कार्यालय भवन और भोजन कक्ष के आसपास देखा गया।
लगभग 3 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में यह धीरे-धीरे मंदिर परिसर में प्रवेश करता है और अपने शिकार की तलाश करता है। तेंदुए को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के लोगों में भय व्याप्त है। लोगों ने संबंधित अधिकारियों से तेंदुए को पकडऩे का अनुरोध किया है ताकि वे चैन की सांस लें।
ज्ञात हो कि श्रवणबेलगोला के आसपास पहाड़ी क्षेत्र है, इस कारण यहां जंगली जानवर आते रहते हैं।