बैंगलोर

सकलेशपुर-बल्लूपेट स्टेशनों के बीच भूस्खलन से रेल मार्ग रुका

दक्षिण पश्चिम रेलवे मैसूरु रेल मंडल के यदकुमरी और कदगरवल्ली के बीच भूस्खलन के 12 दिन बाद रेल यातायात शुरू हुआ ही था कि शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे एक बार फिर सकलेशपुर और बल्लूपेट स्टेशनों के बीच भूस्खलन हो गया। इसके चलते रेलवे को सकलेशपुर और बल्लूपेट स्टेशनों के बीच 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा।

बैंगलोरAug 10, 2024 / 05:35 pm

Yogesh Sharma

दस ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट, 1980 यात्रियों को बसों से गंतव्य भेजा
189 यात्रियों को किराया लौटाया

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे मैसूरु रेल मंडल के यदकुमरी और कदगरवल्ली के बीच भूस्खलन के 12 दिन बाद रेल यातायात शुरू हुआ ही था कि शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे एक बार फिर सकलेशपुर और बल्लूपेट स्टेशनों के बीच भूस्खलन हो गया। इसके चलते रेलवे को सकलेशपुर और बल्लूपेट स्टेशनों के बीच 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा। व्यवधान के कारण छह ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। यात्रियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को नि:शुल्क नाश्ता, दोपहर का भोजन और पानी की बोतलें प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त उनकी यात्रा के शेष चरण को पूरा करने के लिए 26 बसों की व्यवस्था की गई। प्रभावित लोगों के लिए रेलवे ने 189 टिकटों के लिए रिफंड किया है, जिसकी कुल राशि 1,15,035 रुपए है, लगभग 1980 यात्रियों ने दक्षिण पश्चिम रेलवे उपलब्ध कराई गई बसों से अपने गंतव्य तक यात्रा की।
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 16539 यशवंतपुर-मेंगलूरु जंक्शन एक्सप्रेस को चन्नरायपट्टण में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। शुक्रवार को शुरू हुई ट्रेन संख्या 16512 कन्नूर-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस को सकलेशपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और शनिवार की यात्रा रद्द की गई है। ट्रेन संख्या 16596 कारवाड़-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस को सकलेशपुर में समाप्त कर शनिवार की यात्रा रद्द कर दी गई। ट्रेन संख्या 16586 मुर्डेश्वर- एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस को सकलेशपुर में समाप्त कर शनिवार को शुरू होने वाली यात्रा रद्द कर दी गई है। ट्रेन संख्या 16511 केएसआर बेंगलूरु- कन्नूर एक्सप्रेस को आलूर में समाप्त कर दिया गया तथा शनिवार की यात्रा रद्द कर दी गई। ट्रेन संख्या 16585 एसएमवीटी बेंगलूरु-मुर्डेश्वर एक्सप्रेस को हासन में समाप्त करने के साथ शनिवार की यात्रा रद्द कर दी गई। ट्रेन संख्या 07377 विजयपुरा-मेंगलूरु सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस को हासन में समाप्त कर शनिवार की यात्रा रद्द कर दी गई। ट्रेन संख्या 07378 मेंगलूरु सेंट्रल- विजयपुरा स्पेशल एक्सप्रेस जो शनिवार को हासन से अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई थी और रविवार को शुरू होने वाली यात्रा रद्द कर दी गई है। ट्रेन संख्या 16516 कारवाड़-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस जो शनिवार को शुरू हुई थी को मेंगलूरु जंक्शन पर समाप्त कर दिया गया। शनिवार को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 16595 केएसआर बेंगलूरु-काड़वार एक्सप्रेस रद्द कर दी गई।दपरे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मंजूनाथ कनमाड़ी ने बताया कि राहत सामग्री और एक बचाव दल लगभग 450 मजदूरों के साथ वर्तमान में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के लिए मौके पर मौजूद है। महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव और अपर महाप्रबंधक के. एस. जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी, प्रमुख विभाग प्रमुखों के साथ स्थिति पर बारीकी से नजऱ रख रहे हैं। मैसूरु की मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल,बहाली के प्रयासों की देखरेख कर रही हैं।

Hindi News / Bangalore / सकलेशपुर-बल्लूपेट स्टेशनों के बीच भूस्खलन से रेल मार्ग रुका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.