बैंगलोर

जीएसटी के कारण लालबाग पुष्प प्रदर्शनी का टिकट महंगा

लालबाग पुष्प प्रदर्शनी कल से: दिन में तीन बार बदले जाएंगे पुष्प

बैंगलोरAug 03, 2018 / 08:57 pm

Ram Naresh Gautam

जीएसटी के कारण लालबाग पुष्प प्रदर्शनी का टिकट महंगा

बेंगलूरु. पुष्प प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाने के विरोध में नागरिकों ने गुरुवार को लालबाग के मुख्य द्वार के सामने धरना दिया और नारे लगाए। टिकटों की कीमत कम करने की मांग को लेकर बागवानी विभाग के निदेशक वाई.एस.पाटिल को ज्ञापन दिया। लोगों ने बताया कि साल 2014 से अब तक तीन बार टिकटों की कीमतें बढ़ाई गई हैं।
इस बार जीएसटी के नाम पर टिकट की कीमत 70 रुपए कर दी गई है। प्रदर्शनी पर जितना खर्च होता है उतनी ही आमदनी भी होती है। हर छह माह में 15 से 20 लाख रुपए की आमदनी होती है। दुकानों से भी किराया वसूला जाता है। अन्य सूत्रों से भी आमदनी होती है। आयकर विभाग ने बागवानी विभाग को जीएसटी का भुगतान नहीं करने पर एक करोड़ रुपए भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है।
उसे चुकाने के लिए टिकटों को कीमत बढ़ाई गई है। पिछले साल अगस्त में प्रदर्शनी पर 2.15 करोड़ रुपए खर्च हुए और टिकटों की बिक्री से 2.27 करोड़़ रुपए संग्र्रहित हुऐ। जनवरी 2018 में प्रदर्शनी पर 1.62 करोड़ रुपए खर्च हुए और 1.78 करोड़ रुपए संग्रहित हुए हुए। दोनों बार खर्च से अधिक संग्रहण हुआ इसके बावजूद पुराना जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया और उसी के नाम पर इस बार कीमत बढ़ा दी गई है।

छात्रों को मुफ्त प्रवेश
5,11,12 और 15 अगस्त को छोड़ बाकी दिनों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निजी और सरकारी स्कूलोंं के छात्रों को प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। व्यस्कों के लिए प्रवेश शुल्क आम दिन में 70 और 12 साल तक के बच्चों का 20 रुपए है।
 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
आयोजन के मद्देनजर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लाल बाग में मेटल डिटेक्टर और 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। एम्बुलेंस और आपात मेडिकल सहायता के इंतजाम भी होंगे। मधुक्खी के दो छत्तों को भी सुरक्षा के लिहाज से ढका गया और वहां चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं। साथ ही मधुमक्खी के काटने पर लगाए जाने वाले इंजेक्शन भी रखे गए हैं। चिकित्सकों के दल के साथ एंबुलेेंस और मिनी आइसीयू वैन भी तैनात रहेगा। पुष्प प्रदर्शनी के दौरान स्कूलों और नि:शक्तों के वाहनों को छोड़कर किसी तरह के वाहन के उद्यान के अंदर पार्किंग की सुविधा नहीं होगी।

Hindi News / Bangalore / जीएसटी के कारण लालबाग पुष्प प्रदर्शनी का टिकट महंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.