बैंगलोर

केएसआरटीसी इको फ्रेंडली बसों की खरीद में सबसे आगे-रेड्डी

परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने पहले भी वोल्वो 9600 जैसी 20 स्लीपर बसों को शामिल किया था। यात्रियों का अच्छा समर्थन मिलने के कारण मंगलवार को 20 अतिरिक्त बसों को और शामिल किया गया है। इन बसों को प्रदेश के दूरदराज के शहरों के लिए चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2000 बसों की खरीद के लिए अनुदान जारी किया है। अभी तक 1200 बसें खरीदकर चारों परिवहन निगमों में शामिल की गई हैं। देश में पहली बार केएसआरटीसी लाभदायक पथ पर चल रहा है।

बैंगलोरDec 24, 2024 / 06:20 pm

Yogesh Sharma

20 hours ago

Hindi News / Videos / Bangalore / केएसआरटीसी इको फ्रेंडली बसों की खरीद में सबसे आगे-रेड्डी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.