बैंगलोर

कोविड : बेंगलूरु में 500 से कम नए मामले

– 24 घंटे में 1001 संक्रमित, 1780 स्वस्थ, 18 मौतें

बैंगलोरFeb 20, 2022 / 11:06 pm

Nikhil Kumar

bhilwara corona update: थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी

बेंगलूरु. बेंगलूरु शहर में बीते 24 घंटे में कोविड के 485 नए मामले ही सामने आए जबकि 737 लोग संक्रमण मुक्त हुए। शहर में अब तक संक्रमित कुल 17,75,827 लोगों में से 17,52,872 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुुए हैं। अब 6,134 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को राज्य में कोविड से 18 मौतों की पुष्टि की। 12 मौतें बेंगलूरु शहर में हुई हैं। शहर में रिकवरी दर 98.70 फीसदी है। कोविड से कुल 16,820 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य में बीते एक दिन में कोविड के 1,001 नए मरीज मिले। अब तक संक्रमित कुल 39,36,586 लोगों में से 38,84,120 लोग संक्रमण से उबरे हैं। इनमें से 1,780 लोग रविवार को संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अब 12,634 एक्टिव मामले हैं। टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 1.42 फीसदी है। राज्य में रिकवरी दर 98.66 फीसदी है। कोविड से कुल 39,795 मरीजों की मौत हुई है। मृत्यु दर 1.79 फीसदी है।

तुमकूरु जिले में 93, बेलगावी जिले में 51, मैसूरु जिले में 48, बल्लारी जिले में 46 और कोडुगू जिले में 42 नए मरीज मिले। 13 जिलों में नए मामलों की संख्या 10 से कम रही।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 16,787 रैपिड एंटीजन और 53,503 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 70,290 नए सैंपल जांचे। 19,998 लोगों का टीकाकरण हुआ।

मत्तिकेरे में बनेगा हाईटेक पब्लिक अस्पताल

बेंगलूरु. मल्लेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र के मत्तिकेरे में एक हाईटेक सार्वजनिक अस्पताल बनेगा। इस क्षेत्र के मंत्री और विधायक डॉ. सी. एन. अश्वथनारायण ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) को 10,000 वर्ग फुट भूमि सौंपने का निर्देश दिया। इसकी भरपाई के लिए केपीटीसीएल को बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका की जमीन दी जाएगी, जो मल्लेश्वरम में टीटीडी के पास स्थित है।

उन्होंने कहा कि फुटपाथों पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों को हाई राइज ट्रांसफार्मर में बदला जा रहा है। ऐसे 190 ट्रांसफार्मर पहले ही ऊंचे हो चुके हैं और 120 ट्रांसफार्मर बदलने बाकी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पैदल चलने वालों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यह काम अप्रेल तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने सैंकी टैंक के सौंदर्यीकरण में देरी पर असंतोष व्यक्त किया और अप्रेल तक इसे भी पूरा करने के निर्देश दिए।
बेंगलूरु जलापूर्ति एवं सीवरेज

Hindi News / Bangalore / कोविड : बेंगलूरु में 500 से कम नए मामले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.