scriptकर्नाटक : डिस्चार्ज, होम आइसोलेशन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे कई अस्पताल | karnataka : many hospitals are not following discharge rules | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक : डिस्चार्ज, होम आइसोलेशन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे कई अस्पताल

एक्टिव मामलों की सही समीक्षा नहीं हो पाने के कारण दैनिक बुलेटिन में जारी आंकड़ों में विसंगति है

बैंगलोरAug 26, 2021 / 09:33 am

Nikhil Kumar

कर्नाटक : अस्पताल से हत्या का आरोपी फरार

बेंगलूरु. कोरोना मरीजों के मामले में कई अस्पताल डिस्चार्ज और होम आइसोलेशन संबंधी सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। मरीज के डिस्चार्ज होने के बावजूद समय पर स्वास्थ्य विभाग तक सूचना नहीं पहुंच पा रही है। इसके कारण डिस्चार्ज होने वाले और एक्टिव मरीजों की गिनती ठीक से नहीं हो पा रही है। एक्टिव मामलों की सही समीक्षा नहीं हो पाने के कारण दैनिक बुलेटिन में जारी आंकड़ों में विसंगति है।

यह कहना है राज्य कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के अध्यक्ष डॉ. एम. के. सुदर्शन का। राज्य में अब 20 हजार से भी कम मरीज उपचाराधीन हैं। लेकिन, इनकी संख्या 25 हजार से घटकर 20 हजार तक पहुंचने में कई सप्ताह लग गए। कोविड के नए दैनिक मामले घटने के बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या धीमी गति से घटी।

डॉ. सुदर्शन ने बताया कि होम आइसोलेशन से छुट्टी मिलने के कई दिन बाद मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचती है। कई मामलों में मरीज के स्वस्थ होने में अनुमान से ज्यादा समय लग रहा है। रिकवरी दर 98 फीसदी से ज्यादा होने के बावजूद बीते दो सप्ताह से एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब रही।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक : डिस्चार्ज, होम आइसोलेशन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे कई अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो