यह कहना है राज्य कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के अध्यक्ष डॉ. एम. के. सुदर्शन का। राज्य में अब 20 हजार से भी कम मरीज उपचाराधीन हैं। लेकिन, इनकी संख्या 25 हजार से घटकर 20 हजार तक पहुंचने में कई सप्ताह लग गए। कोविड के नए दैनिक मामले घटने के बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या धीमी गति से घटी।
डॉ. सुदर्शन ने बताया कि होम आइसोलेशन से छुट्टी मिलने के कई दिन बाद मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचती है। कई मामलों में मरीज के स्वस्थ होने में अनुमान से ज्यादा समय लग रहा है। रिकवरी दर 98 फीसदी से ज्यादा होने के बावजूद बीते दो सप्ताह से एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब रही।