राज्य में गत एक दिन में कोविड के 356 नए मरीज मिले जबकि संक्रमण से उबरे 347 लोगों को छुट्टी मिली। 7,456 लोगों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से 38,318 मरीजों की मौत हुई है। दो मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। अभी तक संक्रमित कुल 30,05,232 लोगों में से 29,59,429 लोग संक्रमण से उबरे हैं।
राज्य में मंगलवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.50 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 0.56 फीसदी दर्ज की गई।
356 नए मरीजों में से 269 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। उडुपी जिले में 20 सहित मैसूरु व दक्षिण कन्नड़ जिले में 10-10 नए मामले सामने आए हैं। नौ जिले में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
प्रदेश में मंगलवार शाम 3.30 बजे तक 2,17,650 लोगों का टीकाकरण हुआ।
होटलों के कमरे में रहने पर कोई प्रतिबंध नहीं
बेंगलूरु. राज्य में गुरुवार से दो जनवरी तक रेस्तरां, होटल, पब और क्लब आदि बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे। कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन जरूरी है।
राज्य सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि होटलों के संबंध में प्रतिबंध केवल उन खाने की जगहों पर लागू हैं, जहां होटल में मेहमानों को भोजन और पेय पदार्थ परोसे जाते हैं। स्वीकृत क्षमता के तहत कमरे में रहने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।