प्रदेश में रविवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.31 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 0.40 फीसदी दर्ज की गई। रिकवरी दर 98.48 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.27 फीसदी है।
247 नए मरीजों में से 134 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। कुल 12,55,054 संक्रमितों में से 12,32,932 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में कोविड से कुल 16,323 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से एक मौत की पुष्टि रविवार को हुई। 5,798 मरीजों का उपचार जारी है।
मैसूरु जिले में 48, दक्षिण कन्नड़ जिले में 10, तुमकूरु जिले में 10 और उत्तर कन्नड़ जिले में छह नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 15,338 रैपिड एंटीजन और 62,699 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 78,037 नए सैंपल जांचे।
प्रदेश में रविवार शाम 3.30 बजे तक 54,348 लोगों का ही टीकाकरण हुआ।