कन्नड़ साहित्य सम्मेलन आज से
धारवाड़ में होने वाले 84वें अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी दीपा चोळन ने पारंपरिक पथ संचलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने केसीडी मैदान में झांझ बजाकर इसका उद्घाटन किया।
कन्नड़ साहित्य सम्मेलन आज से
बेंगलूरु. धारवाड़ में होने वाले 84वें अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी दीपा चोळन ने पारंपरिक पथ संचलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने केसीडी मैदान में झांझ बजाकर इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि धारवाड़ शहर के इतिहास के पन्नों में अनेक महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। यहां के हर भवन, संघ-संस्थाओं का रोचक इतिहास है। विद्यावर्धक संघ, केसीडी कॉलेज आदि ऐतिहासिक स्थल कन्नडिग़ाओं के लिए प्रेरणादायी हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पथ संचनल से हमारी संस्कृति, वास्तुशिल्प, संघ-संस्था, कला, संगीत, स्मारकों के इतिहास की जानकारी मिलेगी।
स्कूलों, कॉलेजों में 4 व 5 को रहेगा अवकाश
धारवाड़. जिलाधिकारी दीपा चोळन ने 4 जनवरी से शुरू होने वाले अखिल भारतीय 8 4वें कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के लिए जिले के सभी स्कूल व कालेजों में अवकाश की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिले के सभी विद्यार्थियों के भाग लेने में सुविधा हो इसके लिए शुक्रवार तथा शनिवार को दो दिन अवकाश दिया गया है।
Hindi News / Bangalore / कन्नड़ साहित्य सम्मेलन आज से