जीतो महिलाओं ने किया नवकार जाप व स्नात्र पूजा
दोनों नई विंग ने शुरू किया काम


जीतो महिलाओं ने किया नवकार जाप व स्नात्र पूजा
बेंगलूरु. बेंगलूरु जीतो के दोनों चेप्टर एवं महिला तथा युवा विंग के शपथ ग्रहण व जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के उद्घाटन की प्रक्रिया के बाद बेंगलूरु जीतो की दोनों महिला विंग की ओर से संयुक्त रूप से नवकार जाप तथा स्नात्र पूजा का आयोजन किया गया। जीतो बेंगलूरु की महिला मुख्य सचिव मोनिका पिरगल व जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की महिला मुख्य सचिव सुमन वेदमूथा के अनुसार नवकार जाप व स्नात्र पूजा से अगले 2 वर्षों के कार्यकाल की शुरुआत की। जीतो बेंगलूरु की महिला अध्यक्ष सुनीता गांधी व जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की महिला अध्यक्ष बिंदु रायसोनी ने उपस्थित सदस्यों को कार्यों के गुर सिखाए और कहा कि जाप व पूजा के साथ ही आत्मविश्वास का संचार हुआ है। इस अवसर पर जीतो बेंगलूरु के अध्यक्ष दिनेश बोहरा, महामंत्री दीपक श्रीश्रीमाल, युवा विंग अध्यक्ष पिंकेश मेहता, जीतो बेंगलूरु नॉर्थ युवा विंग अध्यक्ष मनीष कोठारी, पूर्व महिला अध्यक्ष निशा सामर, मधु डोसी व पिंकी जैन ने भी पूजा में भाग लिया। जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा व जीतो बेंगलूरु के मीडिया प्रभारी अमित मेहता ने बताया कि अपेक्स प्रोटोकाल व परिस्थितिवश बेंगलूरु जीतो के दो चेप्टर चाहे बने हो लेकिन स्नात्र पूजा के माध्यम से मिलजुल कर जन सेवा के कार्यों में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया। जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की अध्यक्ष बिंदुरायसोनी के श्रेणी तप तथा जीतो बेंगलूरु महिला विंग अध्यक्ष सुनीता गांधी के जेएटीएफ ट्रस्टी बनने पर अभिनंदन किया। जीतो बेंगलूरु नॉर्थ अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा व महामंत्री सुधीर गादिया ने नवकार जाप तथा स्नात्र पूजा की महिलाओं को शुभकामनाएं दी।
Hindi News / Bangalore / जीतो महिलाओं ने किया नवकार जाप व स्नात्र पूजा