उत्तर-पूर्व राज्यों के मनमोहक दृश्यों-आकर्षक पहाड़ियों के भ्रमण, वहां की संस्कृति को समझने वाली एवं वहां के रीति रिवाजों को नजदीक से देखने के अवसर वाली सात दिवसीय वार्षिक यात्रा का समापन रविवार को हुआ। संयोजक पुनमिया के अनुसार “इंदर चले मेघालय” नामक यह यात्रा एक शानदार अनुभव रही।
भ्रमण दल में शामिल उषा किशोर शाह ने यात्रा को यादगार बताया। राजू कोठारी एवं सुरेश बांठिया ने यात्रा के लिए जीतो को धन्यवाद दिया। सह संयोजक रुपचंद कुमट ने धन्यवाद दिया।