बैंगलोर

ब्रेस्ट मिल्क बिजनेस के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश : हाई कोर्ट में बोली केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट को बताया कि ब्रेस्ट मिल्क इकट्ठा करने और उसका बिजनेस करने की अनुमति देने वाले लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। हाई कोर्ट मुनेगौड़ा नामक व्यक्ति की जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रहा था।

बैंगलोरNov 14, 2024 / 12:37 am

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. केंद्र सरकार ने बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट को बताया कि ब्रेस्ट मिल्क इकट्ठा करने और उसका बिजनेस करने की अनुमति देने वाले लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। हाई कोर्ट मुनेगौड़ा नामक व्यक्ति की जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रहा था।
सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाई कोर्ट के लिए भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अरविंद कामथ ने मुख्य न्यायाधीश एन.वी. अंजारिया और न्यायाधीश के.वी. अरविंद की पीठ को बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने हाल ही में कर्नाटक सरकार को ऐसे लाइसेंसों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अरविंद कामत ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य को ऐसे सभी लाइसेंस को रद्द करने का निर्देश दिया है। कुछ कंपनियों को आयुर्वेदिक मानदंडों के तहत लाइसेंस प्राप्त हुए थे, जो ब्रेस्ट मिल्क का बिजनेस करने की अनुमति देता है। हालांकि, सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। राज्य ने कुछ लाइसेंस रद्द कर नियम का पालन किया है।
याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील बी. विश्वेश्वरय्या ने पैकेज्ड ब्रेस्ट मिल्क की 50 मिलीलीटर की बोतल और पाउडर ब्रेस्ट मिल्क का 10 ग्राम का पैकेट पेश किया। दोनों की बिक्री कीमत क्रमशः 1,239 रुपए और 313 रुपए बताई गई।
कामत ने बताया कि इस लाइसेंसों को पहले आयुर्वेदिक मानदंडों के तहत जारी किए गए थे, लेकिन हाल ही में इसे रद्द करने की मांग की गई। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस मामले में केंद्रीय मंत्रालय को भी पक्षकार बनाने का निर्देश दिया और नोटिस जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी।

Hindi News / Bangalore / ब्रेस्ट मिल्क बिजनेस के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश : हाई कोर्ट में बोली केंद्र सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.