scriptदो महिला वैज्ञानिक सहित छह को इंफोसिस पुरस्कार | Patrika News
बैंगलोर

दो महिला वैज्ञानिक सहित छह को इंफोसिस पुरस्कार

कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान में सैद्धान्तिक सांख्यिकी और गणित विभाग में प्रोफेसर प्रो. नीना गुप्ता गणितीय विज्ञान जबकि अमरीका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वेदिका खेमानी भौतिक विज्ञान श्रेणी की विजेता रहीं।

बैंगलोरNov 15, 2024 / 05:46 pm

Nikhil Kumar

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन (आइएसएफ) ने गुरुवार को इंफोसिस पुरस्कार Infosys Prize 2024 के विजेताओं की घोषणा की। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के छह विजेताओं में दो महिला वैज्ञानिक हैं।

अर्थशास्त्र, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान श्रेणी में ये पुरस्कार दिए जाते हैं। कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान में सैद्धान्तिक सांख्यिकी और गणित विभाग में प्रोफेसर प्रो. नीना गुप्ता गणितीय विज्ञान जबकि अमरीका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वेदिका खेमानी भौतिक विज्ञान श्रेणी की विजेता रहीं।स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर अरुण चंद्रशेखर को सामाजिक और आर्थिक नेटवर्क के अध्ययन में उनके योगदान के लिए अर्थशास्त्र पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
वाशिंगटन विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग स्कूल के प्रोफेसर श्याम गोल्लाकोटा को इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर विज्ञान पुरस्कार दिया जाएगा।एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के इतिहास, क्लासिक्स और पुरातत्व स्कूल के व्याख्याता महमूद कूरिया मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत होंगे।
जीवन विज्ञान क्षेत्र का इन्फोसिस पुरस्कार पुणे स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के जीव विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सिद्धेश कामत को प्रदान किया जाएगा।आइएसएफ के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, इंफोसिस पुरस्कार ने उन प्रतिभाशाली दिमागों को पहचानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिनका योगदान अनुसंधान और विज्ञान के भविष्य को आकार दे रहा है। इस साल, हमने 40 वर्ष से कम उम्र के शुरुआती करियर शोधकर्ताओं को पुरस्कृत करने पर ध्यान केंद्रित किया, उनकी अपार क्षमता और प्रतिमान बदलने वाले काम की संभावना को मान्यता दी।

Hindi News / Bangalore / दो महिला वैज्ञानिक सहित छह को इंफोसिस पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो