14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीईएमएल नगर हॉल्ट का लोकार्पण

बंगारपेट में एस्केलेटर शुरू

2 min read
Google source verification
बीईएमएल नगर हॉल्ट का लोकार्पण

बीईएमएल नगर हॉल्ट का लोकार्पण

बेंगलूरु. कोलार के सांसद एस.मुनिस्वामी ने बंगारपेट रेलवे स्टेशन पर 3.35 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित तीन नए एस्केलेटर एस्केलेटर और 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित बी.ई.एम.एल. नगर हॉल्ट स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधान पार्षद गोविंद राजू और सी. नारायणस्वामी भी मौजूद थे। केजीएफ विधायक एम. रूपकला शशिधर ने कपड़ा श्रमिकों की सुविधा के लिए मारिकुप्पम तक जाने वाली दो मेमू ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन,अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) कुसुमा हरिप्रसाद और दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल के अधिकारी उपस्थित थे। बी.ई.एम.एल. नगर हॉल्ट स्टेशन बंगारपेट- मारिकुप्पम शाखा लाइन खंड के बीच स्थित है। इस स्टेशन पर प्रतिदिन 10 जोड़ी मेमू ट्रेनों का परिचालन होता है। प्रतिदिन औसतन 450 यात्री सफर करते हैं।

दो ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, छह रास्ते में रोककर चलेंगी
बेंगलूरु. दक्षिण रेलवे ने सितम्बर महीने के लिए चेन्नई रेल मंडल में रखरखाव कार्य के कारण ट्रेन सेवाओं के परिचालन में बदलाव की सूचना जारी की है। रेलवे के अनुसार 13, 20, 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12608 व 12609 केएसआर बेंगलूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु लालबाग डेली एक्सप्रेस काटपाड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

छह ट्रेनों काे रोककर चलाया जाएगा13, 20, 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर को दानापुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12296 दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस को मार्ग में 180 मिनट, ट्रेन संख्या 12610 मैसूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस को 25 मिनट, ट्रेन संख्या 12245 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस को 100 मिनट रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। वहीं 15 और 29 सितम्बर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12552 कामाख्या-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगरूरु एक्सप्रेस को 130 मिनट, ट्रेन संख्या 06510 दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस को मार्ग में 95 मिनट व ट्रेन संख्या 12295 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर एक्सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

इस ट्रेन का समय किया पुर्ननिर्धारित13, 20, 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22601 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस का समय दो घंटा पुनर्निर्धारित किया जाएगा।