बैंगलोर

बल्लारी मातृ मृत्यु मामले में सरकार ने डीसीजीआइ से की जांच व कार्रवाई की मांग

गुप्ता ने जोर दिया कि निर्माता और अन्य संबंधित पक्षों के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाए और कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी जानकारी दी जाए।

बैंगलोरDec 04, 2024 / 07:10 pm

Nikhil Kumar

बल्लारी जिले में हाल ही में हुई मातृ मृत्यु, कंपनी द्वारा आपूर्ति किए गए घटिया रिंगर लैक्टेट घोल से जुड़ी हो सकती है। इसकी आशंका जताते हुए कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) से पश्चिम बंगाल स्थित उस निर्माता कंपनी के खिलाफ जांच आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, जिसने रिंगर लैक्टेट घोल की आपूर्ति की थी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने डीसीजीआइ का भेजे गए पत्र में पश्चिम बंगाल स्थित दवा कंपनी पश्चिम बंगा फार्मास्यूटिकल्स द्वारा जिला दवा गोदामों के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए कर्नाटक राज्य चिकित्सा आपूर्ति निगम लिमिटेड (केएसएमएससीएल) को कंपाउंड सोडियम लैक्टेट आइ पी (रिंगर लैक्टेट आई पी) के कई बैचों की आपूर्ति की ओर ध्यान आकर्षित किया।उन्होंने कहा कि डीसीजीआइ द्वारा अनुमोदित पश्चिम बंगाल के औषधि नियंत्रक/लाइसेंसिंग प्राधिकरण न निर्माता कंपनी को लाइसेंस दिया है।
गुप्ता ने जोर दिया कि निर्माता और अन्य संबंधित पक्षों के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाए और कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त, डीसीजीआइ पश्चिम बंगाल के औषधि नियंत्रक और अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय अधिकारियों को कर्नाटक के अधिकारियों द्वारा विनिर्माण इकाई में की जाने वाली जांच में सहयोग करने का निर्देश दे सकते हैं।

Hindi News / Bangalore / बल्लारी मातृ मृत्यु मामले में सरकार ने डीसीजीआइ से की जांच व कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.