निगम ने स्प्ष्ट किया है कि साफ-सफाई और अच्छी आदतें अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में हमारी मदद कर सकती हैं। हम सभी स्वच्छता को प्राथमिकता देते हैं, और सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकने पर रोक लगाने वाला एक अभियान वाहन शुक्रवार को केम्पेगौड़ा बस स्टेशन पर शुरू किया गया। संक्रामक रोग जनता के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।
निगम के सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर दंड प्रक्रिया संहिता जून 2020 के अन्तर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी है। ‘सुंदर बेंगलूरु और सारे जहां से अच्छाÓ ने जन जागरूकता बढ़ाने के लिए “स्पैंकिंग अभियान” के साथ भागीदारी की है।केएसआरटीसी केम्पेगौड़ा बस स्टेशन के संभागीय अधीक्षक एस.आर. चंद्रशेखर ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें और स्वच्छता को वरियता दें। इस अवसर पर निगम के पया्रवरण अधिकारी सतीश, सुंदर बेंगलूरु टीम की संस्थापक श्रीश्री राजा नरसिम्हन और प्रीति राजा और रोटरी क्लब प्रभु काशीनाथ ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार का एक वीडियो संदेश दिखाया गया।
निगम के सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर दंड प्रक्रिया संहिता जून 2020 के अन्तर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी है। ‘सुंदर बेंगलूरु और सारे जहां से अच्छाÓ ने जन जागरूकता बढ़ाने के लिए “स्पैंकिंग अभियान” के साथ भागीदारी की है।केएसआरटीसी केम्पेगौड़ा बस स्टेशन के संभागीय अधीक्षक एस.आर. चंद्रशेखर ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें और स्वच्छता को वरियता दें। इस अवसर पर निगम के पया्रवरण अधिकारी सतीश, सुंदर बेंगलूरु टीम की संस्थापक श्रीश्री राजा नरसिम्हन और प्रीति राजा और रोटरी क्लब प्रभु काशीनाथ ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार का एक वीडियो संदेश दिखाया गया।
निगम के बस स्टॉप, यूनिट, वर्कशॉप और ऑफिस एरिया में 100 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। जून 2020 से मार्च 2021 तक और अप्रेल 2021 से जून 2021 तक 4,66,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।