अंगड़ी ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कहा कि यात्री गाडिय़ों के सामान्य श्रेणी के कोचों में अनिवार्य रूप से स्वच्छता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं, फिर भी हालात नहीं सुधरते तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में भी नहीं हिचकिचाएंगे। सामान्य श्रेणी के डिब्बों में आम लोग सफर करते हैं।
जब वातानुकलित कोचों में स्वच्छता रहती है तो समान्य डिब्बों में स्वच्छता क्यों नहीं हो? उन्होंने स्वयं सामान्य वर्ग के कोच में यात्रा कर लोगों की समस्याओं को समझा है। ट्रेनों में सफाई के साथ स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को पहली वरीयता दी जाएगी।