scriptवायुसेना के 87 चिकित्सा सहायक पास आउट | iaf medical assitant pass out | Patrika News
बैंगलोर

वायुसेना के 87 चिकित्सा सहायक पास आउट

चिकित्सा सहायकों के लिए यह पासिंग आउड परेड बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण और पेशेवर कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हुआ

बैंगलोरDec 28, 2019 / 11:50 pm

Rajeev Mishra

वायुसेना के 87 चिकित्सा सहायक पास आउट

वायुसेना के 87 चिकित्सा सहायक पास आउट

बेंगलूरु.
भारतीय वायुसेना के 87 चिकित्सा सहायकों के लिए यहां मेडिकल प्रक्षिण केंद्र में एक शानदार पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। वायुसेना केंद्र जालहल्ली के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर चाल्र्स एंड्रयूज इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और सलामी गारद का निरीक्षण किया।
चिकित्सा सहायकों के लिए यह पासिंग आउड परेड बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण और पेशेवर कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हुआ। इन वायु योद्धाओं ने 24 सप्ताह का प्रशिक्षण बेलगावी के एयरमेन प्रशिक्षण स्कूल में प्राप्त किया और उसके बाद बेंगलूरु के वायुसेना मेडिकल प्रशिक्षण केंद्र में 48 सप्ताह तक चिकित्सकीय प्रक्षिण प्राप्त किया। इस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये चिकित्सा सहायक युद्ध एवं शांति काल में आपात सेवाओं से लेकर सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके परिवारों की आरोग्य देखभाल के लिए बेहतर रूप से तैयार हुए हैं। पास आउट होने वाले चिकित्सा सहायकों में से एयरक्राफ्ट्समैन अमन शर्मा को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और ट्रेड में शीर्ष पर रहने के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं ग्राउंड सर्विस प्रशिक्षण में एयरक्राफ्ट्समैन आदर्श अव्वल रहे।

Hindi News / Bangalore / वायुसेना के 87 चिकित्सा सहायक पास आउट

ट्रेंडिंग वीडियो