बैंगलोर

हाइटेंशन बिजली तारों के निकट हादसों को आमंत्रित करते मकान

हाइटेंशन बिजली तारों के निकट हादसों को आमंत्रित करते मकान,बेसकाम-बीबीएमपी का संयुक्त सर्वेक्षण, सात हजार से अधिक मकान मालिकों को नोटिस

बैंगलोरOct 24, 2019 / 06:47 pm

Sanjay Kulkarni

हाइटेंशन बिजली तारों के निकट हादसों को आमंत्रित करते मकान

बेंगलूरु.शहर मेंं महानगरपालिका (बीबीएमपी) तथा बेंगलूरु बिजली आपूर्ति कंपनी (बेसकाम) के संयुक्त सर्वेक्षण के पश्चात बिजली के हाइटेंशन तारों के नीचे निर्मित 7500 से अधिक मकान मालिकों को नोटिस थमाए गए है। ऐसे तारों के निकट मकानों के निर्माण पर प्रतिबंध के बावजूद ऐसे मकानों के निर्माण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत मिले है।ऐसे मकानों का नक्शा मंजुर करनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
बेसकाम के सूत्रों के मुताबिक दो माह पहले 2500 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे। उसके पश्चात किए गए सर्वेक्षण में ऐसे 7500 मकान चिन्हित किए गए है। शहर में 40 वर्ष पहले यह लाइन बिछाई गई है। उसके पश्चात ऐसे मकानों का निर्माण किया गया है।उपभोक्ताओं को इसके घातक परिणामों को लेकर कई बार चेतावनी देने के बावजूद ऐसे मकानों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
बीबीएमपी ने ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।शहर की 830 किलोमीटर हाइटेंशन बिजली लाइन के निकट ही मकानों का निर्माण किया गया है। बिजली के उच्च दबाववाले यह तार आमतौर पर भूमि की सतह से 12 मीटर ऊंचे होते है। ऐसे बिजली के तारों के नीचे मकान निर्माण की अनुमति नहीं दी जाती है। इस नियम का उल्लंघन करनेवाले मकानों की बिजली की आपूर्ति काटने के लिए सूचित किया जा रहा है।

Hindi News / Bangalore / हाइटेंशन बिजली तारों के निकट हादसों को आमंत्रित करते मकान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.