छुट्टियों को 15 फरवरी तक बढ़ाया इसी बीच, कर्नाटक सरकार ने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के लिए छुट्टियों को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। राज्य के पीयू कॉलेजों को हिजाब विवाद के उग्र रूप लेने के बाद 9 फरवरी से बंद कर दिया गया था। पूर्व की घोषणा के अनुसार इन्हें 14 फरवरी को खोला जाना था।
मालूम हो कि सरकार पहले ही 16 फरवरी तक डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे चुकी है। सरकार ने अपने सर्कुलर में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।
नमाज का वीडियो वायरल इसी बीच, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कडबा तालुक के अंकथडका में सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा के अंदर कथित रूप से नमाज अदा करने वाले कुछ मुस्लिम विद्यार्थियों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जाता है कि 4 फरवरी को हुई यह घटना तब सामने आई जब कुछ दिनों बाद क्लिप वायरल हो गई और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई।