scriptहिजाब विवाद: सामने आ रहे विदेशी हाथ, भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी | Hijab row: Foreign hands coming to the fore, threats to kill Bjp mla | Patrika News
बैंगलोर

हिजाब विवाद: सामने आ रहे विदेशी हाथ, भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी

कहते हैं खामोश रहो

बैंगलोरFeb 12, 2022 / 06:16 pm

Santosh kumar Pandey

hijab2.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka ) में बड़े विवाद का रूप ले चुके हिजाब विवाद (hijab row) में अब कुछ विदेशी हाथ भी सामने आने लगे हैं। उडुपी के भाजपा विधायक के रघुपति भट ने कहा है कि हिजाब मुद्दे के एक बड़े विवाद में बदलने के बाद उन्हें अज्ञात लोगों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उडुपी में महिलाओं के लिए प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की विकास समिति के अध्यक्ष भट ने उडुपी में संवाददाताओं से कहा कि उनके द्वारा प्राप्त अधिकांश कॉल विदेशों से इंटरनेट कॉल थे। भाजपा विधायक ने कहा कि फोन करने वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जो उनके लिए कोई नई बात नहीं है। वे चेतावनी देते रहे हैं कि अगर उन्होंने हिजाब के मुद्दे पर खुद को और अधिक मुखर किया तो उन्हें निशाना बनाया जाएगा।
छुट्टियों को 15 फरवरी तक बढ़ाया

इसी बीच, कर्नाटक सरकार ने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के लिए छुट्टियों को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। राज्य के पीयू कॉलेजों को हिजाब विवाद के उग्र रूप लेने के बाद 9 फरवरी से बंद कर दिया गया था। पूर्व की घोषणा के अनुसार इन्हें 14 फरवरी को खोला जाना था।
मालूम हो कि सरकार पहले ही 16 फरवरी तक डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे चुकी है। सरकार ने अपने सर्कुलर में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।
नमाज का वीडियो वायरल

इसी बीच, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कडबा तालुक के अंकथडका में सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा के अंदर कथित रूप से नमाज अदा करने वाले कुछ मुस्लिम विद्यार्थियों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जाता है कि 4 फरवरी को हुई यह घटना तब सामने आई जब कुछ दिनों बाद क्लिप वायरल हो गई और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई।

Hindi News / Bangalore / हिजाब विवाद: सामने आ रहे विदेशी हाथ, भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो