मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के कारण तटीय जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिस कारण कर्नाटक राज्य आपदा निगरानी केंद्र मछुआरों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक के जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।
आसमान पर मानसूनी बादलों के डेरा जमाने और हवा में अचानक आई नमी के कारण बेंगलूरु के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि शहर में बारिश बेहद कम हुई लेकिन वातावरण में नमी के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है। पूरे दिन नमी घुली हुई हवा ठंडी बयार के रूप में बहती रही जिस कारण अचानक से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं राज्य में हासन जिले के आलुर तालुक में सबसे कम न्यूनतम तापमान वाला 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालंाकि बेंगलूरु का न्यनूतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियम के बीच रिकॉर्ड किया गया।
दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलतंगड़ी में शनिवार को भारी बारिश के कारण उफन रही नदी में बहने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वेणूर के पास शिरलालु गांव में नदी किनारे कपड़ा धोने गई थी लेकिन पानी के तेज बहाव मेें बह गई। स्थानीय लोगों ने महिला को पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 50 वर्षीय रेवती के तौर पर हुई।