बेंगलूरु मैराथन 21 को
बेंगलूरु. शहर में श्रीराम बेंगलूरु मैराथन आगामी 21 अक्टूबर को आयोजित होगी। आयोजक एम मुरली ने बताया कि एनइबी स्पोट्र्स के सहयोग से होने वाली इस पांचवी मैराथन को 21 अक्टूबर को कंटिरवरा स्टेडियम से प्रात: 4.15 बजे हरी झण्डी दिखाई जाएगी। एनइबी स्पोट्र्स के सीएमडी नागराज अडिग ने बताया कि मैराथन में करीब 16 हजार लोग भाग लेंगे। मैराथन चार अलग अलग वर्गों में 42.195 किमी, हॉफ मैराथन 21.1 किमी, 5 किमी समयबद्ध व 5 किमी होप दौड़ होगी।
बेंगलूरु. साहित्य संगम की काव्य गोष्ठी 7 अक्टूबर को अपराह्न 3.30 बजे बनशंकरी स्थित बीडीए काम्प्लेक्स के होगी। यह जानकारी डॉ. सुनील तरुण ने दी। नियमों का पालन करें तो रुकेंगी दुर्घटनाएं
मण्ड्या. सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने श्रीरंगपट्टणम पुलिस कचहरी भवन से मुख्य चौराहा तक बाइक रैली निकाली। मुख्य चौराहे पर रैली को रोककर माइक के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। एसपी शिवप्रकाश देवराज ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को वाहन चलाते समय हरी बत्ती जलने पर निकलने, लाल बत्ती जलने पर रुकने, हेलमेट पहनने, गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने सहित और भी सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।
बेंगलूरु. समस्त प्रजापत समाज के तत्वावधान में श्रीश्रीयादे प्रीमियर लीग-2 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 9 अक्टूबर को एचएमटी स्पोट्र्स क्लब में होगा। लीग में क्षेत्र की 12 टीमें भाग लेंगी।