scriptजीएसटी परिषद की बैठक आज से, फैसलों पर टिकी निगाहें | GST council meeting in chandigarh from today | Patrika News
बैंगलोर

जीएसटी परिषद की बैठक आज से, फैसलों पर टिकी निगाहें

जीएसटी दरों को युक्ति संगत बनाने एवं राजस्व क्षतिपूर्ति पर चर्चा की उम्मीद
1 जुलाई को पूरे होंगे जीएसटी के पांच साल

बैंगलोरJun 28, 2022 / 02:13 am

Rajeev Mishra

Big decision of Supreme Court on GST, Governments not bound to accept the recommendation of GST Council

Big decision of Supreme Court on GST, Governments not bound to accept the recommendation of GST Council

बेंगलूरु. जीएसटी परिषद की 47 वीं बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार को चंडीगढ़ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री तीन दिन चंडीगढ़ में ही रहेंगे और 30 जून की सुबह बेंगलूरु वापस आएंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों वाली जीएसटी परिषद की बैठक 28-29 जून को होगी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई 27 जून की शाम 7:05 बजे केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चंडीगढ़ की उड़ान भरेंगे और रात 9:55 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

छह महीने बाद बैठक
लगभग छह माह बाद हो रही जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री दोनों दिन वहां सुबह 11 बजे से मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रमुख सचिव एन. मंजुनाथ प्रसाद, वाणिज्य कर आयुक्त सी. शिखा और अतिरिक्त वाणिज्य कर आयुक्त डॉ एमपी रविप्रसाद भी रहेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री 30 जून की सुबह 6:50 बजे चंडीगढ़ से रवाना होंगे और सुबह 9:45 बजे बेंगलूरु पहुंच जाएंगे।

फिटमेंट कमेटी के सुझावों पर होगी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद की बैठक में दरों को युक्ति संगत बनाने के अलावा राज्यों को राजस्व क्षतिपूर्ति के भुगतान पर चर्चा की उम्मीद है। कर दरों पर आधिकारियों की समिति या फिटमेंट कमेटी द्वारा प्रस्तावित दरों पर विचार किया जाएगा। समिति ने कृत्रिम अंगों और आर्थोपेडिक प्रत्यारोपण पर एक समान पांच प्रतिशत जीएसटी दर लागू करने की सिफारिश की है। समिति ने रोपवे यात्रा पर जीएसटी दर को वर्तमान में 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की भी सिफारिश की है। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जीएसटी दरों पर एक स्पष्टीकरण भी जारी किया जाएगा, जिसके मुताबिक ईवी, चाहे बैटरी से लैस हों या नहीं, पांच प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा।

क्षतिपूर्ति जारी रखने की मांग कर सकते हैं राज्य
जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह की दो रिपोर्टें भी पेश की जाएंगी। गौरतलब है कि वित्त विभाग राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास ही है। बैठक में राजस्व घाटे की क्षतिपूर्ति जारी करने की मांग की जाएगी वहीं केंद्र ऐसे किसी कदम को तंग राजकोषीय स्थितियों का हवाला देते हुए रोकना चाहेगा। जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष में कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने 2020-21 में 1.1 लाख करोड़ रुपए और 2021-22 में 1.59 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया और राज्यों को जारी किया। उपकर संग्रह में कमी की वजह से ऐसा किया गया। देश में जीएसटी एक जुलाई 2017 से लागू किया गया था। राज्यों को इसके कार्यान्वयन के कारण होने वाले राजस्व नुकसान के एवज में पांच साल तक क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया गया था, जो इस महीने पूरा हो रहा है।

Hindi News / Bangalore / जीएसटी परिषद की बैठक आज से, फैसलों पर टिकी निगाहें

ट्रेंडिंग वीडियो