कोषाध्यक्ष कुशलराज गुलेच्छा ने बताया कि भक्तगणों ने मन्दिर परिसर निर्माण योजना में भाग लिया। संघ के ललित डाकलिया ने बताया कि कुर्म शिला में भक्तों ने चांदी के सिक्के चढ़ाए। विधिकारक तुषार गुरु की ओर से सम्पन्न शिलान्यास कार्यक्रम में संगीतकार कमलेश भाई एंड पार्टी ने संगीत की धुनों से माता के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान
शिलान्यास के लाभार्थी बाबूलाल अशोक कुमार रांका परिवार का सच्चियाय माता ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। इस अवसर पर युवक मंडल, महिला मंडल के सदस्यों के साथ अशोक रांका, माणक गुलेच्छा, भंवरलाल गादिया, अनिल गादिया, अशोक चौरडि़या और रमेश बाफना के साथ अनेक ट्रस्टीगण उपस्थित थे। आभार मंत्री अरुण भंसाली ने ज्ञापित किया।