scriptस्नात्र पूजा के साथ हुआ सच्चियाय माता मंदिर का शिलान्यास | Foundation stone of Sachchiya Mata Temple laid with Snatra Puja | Patrika News
बैंगलोर

स्नात्र पूजा के साथ हुआ सच्चियाय माता मंदिर का शिलान्यास

दो वर्ष में मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

बैंगलोरJan 28, 2024 / 02:20 pm

Santosh kumar Pandey

sachiyaylo.jpg
बेंगलूरु. सच्चियाय माता जैन संघ के तत्वावधान में बेंगलूरु- मैसूर के बीच बिडदी में भव्य सच्चियाय माता के मंदिर का शिलान्यास किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजराज गुलेच्छा ने लाभार्थी परिवार का स्वागत किया और कहा कि आने वाले समय में परिसर संबंधित आगामी योजनाओं की घोषणा की जाएगी। निर्माण दो वर्षों के भीतर करवाने का प्रयास किया जाएगा। महामंत्री अरुण भंसाली ने बताया कि शिलान्यास से पूर्व परमात्मा की स्नात्र पूजा पढ़ाई गई। माता की ज्योत प्रकट की गई और नौ शिलाओं को अक्षतों से बधाकर परिसर शिलान्यास स्थल पर लाया गया और पवित्र जल से अभिषेक किया गया।
कोषाध्यक्ष कुशलराज गुलेच्छा ने बताया कि भक्तगणों ने मन्दिर परिसर निर्माण योजना में भाग लिया। संघ के ललित डाकलिया ने बताया कि कुर्म शिला में भक्तों ने चांदी के सिक्के चढ़ाए। विधिकारक तुषार गुरु की ओर से सम्पन्न शिलान्यास कार्यक्रम में संगीतकार कमलेश भाई एंड पार्टी ने संगीत की धुनों से माता के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान
शिलान्यास के लाभार्थी बाबूलाल अशोक कुमार रांका परिवार का सच्चियाय माता ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। इस अवसर पर युवक मंडल, महिला मंडल के सदस्यों के साथ अशोक रांका, माणक गुलेच्छा, भंवरलाल गादिया, अनिल गादिया, अशोक चौरडि़या और रमेश बाफना के साथ अनेक ट्रस्टीगण उपस्थित थे। आभार मंत्री अरुण भंसाली ने ज्ञापित किया।

Hindi News / Bangalore / स्नात्र पूजा के साथ हुआ सच्चियाय माता मंदिर का शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो