
पूर्व मंत्री ललिता नायक को जान से मारने की धमकी
बेंगलूरु. पूर्व मंत्री तथा लेखिका बी.टी. ललिता नायक ने शहर के संजयनगर थाने में फोन पर गत चार दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता बी.टी. ललिता नायक के मुताबिक एक अज्ञात नंबर से उनको गत 4 दिनों में 108 बार फोन किया गया है।
उपचुनाव के प्रचार में व्यस्तता के कारण उनको शिकायत दर्ज करने के लिए समय नहीं मिला था।
इसलिए बुधवार का शहर लौटने पर उन्होंने शिकायत की है। शिकायत में बी.टी. ललिता नायक बताया है कि उनको गत चार दिनों से एक नंबर से लगातार फोन कॉल आ रहे हैं, इस कॉल पर कभी युवक तो कभी युवती बात कर उनको जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रगतिशील साहित्यकार बी.टी. ललिता नायक ने प्रो. एम.एम. कलबुर्गी तथा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच की मांग को लेकर राज्यव्यापी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
Published on:
01 Nov 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
