आएमडी अधिकारियों के अनुसार केआइए में दृश्यता 50 मिमी से 100 मिमी के बीच थी। बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआइएएल) के अधिकारियों ने बताया कि 15 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और छह उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें से चार चेन्नई और दो हैदराबाद की थीं। इनमें से दो घरेलू उड़ानें थीं, एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान और एक कार्गो उड़ान थी।
आइएमडी सामान्य दृश्यता के आधार पर कोहरे को विभिन्न प्रकारों में वर्गीकृत करता है। दृश्यता 500 मीटर तक कम होने पर इसे हल्का कोहरा, 200 मीटर तक मध्यम कोहरा, 50 मीटर तक घना कोहरा और 50 मीटर से कम होने पर बहुत घना कोहरा माना जाता है।केआइए में कोहरे को रेडिएशन कोहरा कहते हैं। नवंबर से फरवरी तक चार महीनों के दौरान सुबह 3 बजे से 8.30 बजे के बीच इसकी आशंका रहती है। इस अवधि के दौरान, खराब दृश्यता के कारण उड़ान संचालन प्रभावित होता है।