scriptमारावूर पुल की मरम्मत का विशेषज्ञ करेंगे फैसला | Experts will decide on repair of Maravoor bridge | Patrika News
बैंगलोर

मारावूर पुल की मरम्मत का विशेषज्ञ करेंगे फैसला

शहर की ‘जीवनरेखा’ में आई दरार

बैंगलोरJun 16, 2021 / 01:57 pm

Santosh kumar Pandey

bridge.jpg

symbolic photo

बेंगलूरु. मेंगलूरु जिला प्रभारी मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा है कि मारावूर पुल में पड़ी दरारों के बारे में विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर फैसला किया जाएगा। आवश्यकता हुई तो इसकी मरम्मत या पुननिर्माण किया जाएगा।
पुजारी बुधवार को पुल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पुल के पास ही नया पुल बनाया जा रहा है। इसे चार लेन की सडक़ में विकसित किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पिलर संख्या 8 की नींव धंस गई है। हालांकि, वैकल्पिक मार्गों से हवाई अड्डे को जोड़ दिया गया है। बता दें कि राज्य राजमार्ग संख्या 67 पर यह पुल 1969 में बना था।
शहर के कई इलाकों को हवाईअड्डे से जोड़ता है। पुल 300 मीटर लंबा है।
मालूम हो कि सोमवार रात तेज बारिश के बाद मंगलवार को शहर की जीवनरेखा कहा जानेवाले इस पुल में दरार देखी गई थी।
बता दें कि तीन साल में क्षतिग्रस्त होने वाला यह जिले का दूसरा पुल है। 26 जून, 2018 को बंटवाल में मेंगलूरुप को शोरनाडु से जोडऩे वाला मूलरपटना पुल ढह गया था।

Hindi News/ Bangalore / मारावूर पुल की मरम्मत का विशेषज्ञ करेंगे फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो