बैंगलोर

कर्नाटक : सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी कर मरीज की बचाई जान

चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को सांस लेने में परेशानी थी

बैंगलोरMar 18, 2022 / 06:14 pm

Nikhil Kumar

कर्नाटक : सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी कर मरीज की बचाई जान

बेंगलूरु. गंगावती तालुक जनरल अस्पताल के चिकित्सकों ने आपातकालीन जीवन रक्षक ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी एक मरीज की जान बचा ली।

चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को सांस लेने में परेशानी थी। गले और फेफड़े में संक्रमण, सांस नली में ब्लॉकेज या गले में कैंसर के कारण सांस न ले पाने की स्थिति में ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी की जाती है। ट्रेकियोस्टॉमी से कृत्रिम सांस देते हैं। यह इलाज नहीं बल्कि इसका एक हिस्सा है। 5-15 मिनट की सर्जिकल प्रक्रिया में गर्दन में सांस की नली (दूसरी-तीसरी ट्रेकियल रिंग के बीच) को सुन्न कर छोटा छेद कर उसमें ट्रेकियोस्टोमी ट्यूब डालते हैं। इसे ऑक्सीजन से जोड़कर मरीज को कृत्रिम सांस देते हैं। मशीन से मॉनिटर कर तय होता है कि सांस कब और कितनी देनी है। इलाज पूरा होने पर ट्यूब हटाकर गले के सर्जरी वाले भाग पर टांके लगा देते हैं।

स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि छोटे रेफरल अस्पताल होने से लेकर, गंगावती तालुक जनरल अस्पताल ने एक लंबा सफर तय किया है। पिछले दो वर्षों में चिकित्सा बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

दूसरे दिन 18000 से ज्यादा बच्चों का हुआ टीकाकरण
बेंगलूरु. राज्य में 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 18,769 बच्चों ने टीके की खुराक ली। पहले दिन बुधवार को टीका लगाने वाले बच्चों की संख्या 773 ही थी। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कुल 61244 लोगों को टीका लगाया। इनमें पहली खुराक लेने वाले 15-17 आयु वर्ग के 2254 बच्चे भी शामिल हैं।

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 140 नए मामले सामने आए जबकि 162 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब तक संक्रमित कुल 39,44,326 लोगों में से 39,02,190 लोग स्वस्थ हुए हैं। 2,067 एक्टिव मामले हैं। राज्य में कोविड से कुल 40,028 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। दोनों मौतें बेंगलूरु में हुई हैं। राज्य में कोविड जांच पॉजिटिविटी दर 0.37 फीसदी और रिकवरी दर 98.93 फीसदी है।

140 में से 99 मामले बेंगलूरु शहरी जिला में सामने आए हैं। चित्रदुर्ग जिले में 10, दक्षिण कन्नड़ जिले में पांच और मैसूरु जिले में नए संक्रमितों की संख्या तीन रही। 14 जिलों में संक्रमण को कोई मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 8,642 रैपिड एंटीजन और 28,622 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 37,264 नए सैंपल जांचे।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक : सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी कर मरीज की बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.