scriptआठ जून से खुल जाएगा धर्मस्थल मंदिर | Dharmasthala temple will open from June 8 | Patrika News
बैंगलोर

आठ जून से खुल जाएगा धर्मस्थल मंदिर

प्रतिदिन एक हजार श्रध्दालु कर सकेंगे पूजा-अर्चना

बैंगलोरJun 06, 2020 / 10:11 pm

Santosh kumar Pandey

आठ जून से खुल जाएगा धर्मस्थल मंदिर

आठ जून से खुल जाएगा धर्मस्थल मंदिर

बेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ जिले स्थित सदियों पुराने धर्मस्थल मंदिर के कपाट सोमवार से खुल जाएंगे।

धर्मस्थल के धर्माधिकारी डॉ. वीरेन्द्र हेगड़े ने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए फिलहाल मंदिर में प्रतिदिन 800-1000 श्रध्दालुओं को पूजा-अर्चना की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा हाल में अन्नदानम भी पहले की तरह चलेगा। श्रध्दालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

अभी नहीं खुलेगा उडुपी श्रीकृष्ण मंदिर
वहीं उडुपी स्थित प्रसिध्द श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रध्दालुओं को अभी प्रतीक्षा करनी होगी। स्वामी ईशप्रियतीर्थ ने संवाददाताओं को बताया कि कोविड-१९ के संक्रमण के मद्देनजर मठ ने फैसला किया है कि फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
कोरोना का हॉटस्पॉट बना उडुपी
बता दें कि उडुपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में भारी उछाल आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उडुपी जिले में शनिवार को 121 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उडुपी जिले में महाराष्ट्र से लौट रहे लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि उडुपी जिले में शुक्रवार को 204, गुरुवार को 92, बुधवार को 62 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कुल 378 मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि शनिवार को कोरोना से जिंदगी की जंग जीतकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या भी 280 रही।

Hindi News / Bangalore / आठ जून से खुल जाएगा धर्मस्थल मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो