इस शोभायात्रा की खासियत होती है कि इसमें रथ खींचने की परंपरा निभाने के लिए मैसूरु के पूर्व शाही परिवार के सदस्य खास तौर पर मौजूद होते हैं।
बैंगलोर•Jul 20, 2022 / 11:02 pm•
Ram Naresh Gautam
कर्नाटक के मैसूरु में चामुंडी पहाड़ी पर स्थित चामुंडेश्वरी देवी की विशेष शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई।
हजारों की संख्या में भक्तों ने चामुंडेश्वरी वरदंती शोभायात्रा में शिरकत की।
इस शोभायात्रा की खासियत होती है कि इसमें रथ खींचने की परंपरा निभाने के लिए मैसूरु के पूर्व शाही परिवार के सदस्य खास तौर पर मौजूद होते हैं।
इस मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी बुधवार को पत्नी चेन्नम्मा के साथ मैसूरु पहुंचे। उन्होंने चामुंडेश्वरी मंदिर में शीश नवाया।
बुधवार को रथ खींचने की रस्म पूर्व शाही परिवार के उत्तराधिकारी यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा वाडियार ने पत्नी त्रिशिका कुमारी और प्रमोदा देवी के साथ निभाई।
इस दौरान विधायक रामदास ने भी वरदंती उत्सव में हिस्सा लिया।
वरदंती महोत्सव के दरमियान बहुत से लोग विशेष अनुष्ठान का आयोजन करते हैं।
कृष्णराज सागर बांध—केआरएस में कावेरी नदी को पारंपरिक बागिना अर्पित की।
Hindi News / Photo Gallery / Bangalore / PHOTOs : चामुंडेश्वरी वरदंती उत्सव में उमड़े श्रद्धालु