भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने कहा कि राज्य में लोकसभा के चुनावों में गठबंधन के भागीदार कांग्रेस व जद-एस की करारी हार के मद्देनजर दोनों दलों के नेता एच.डी. देवेगौड़ा व सिद्धरामय्या को राजनीतिक सन्यास लेने के बारे में विचार करना चाहिए।
बैंगलोर•Jun 05, 2019 / 07:10 pm•
Santosh kumar Pandey
देवेगौड़ा व सिद्धरामय्या लें राजनीति से सन्यास: मुरलीधर राव
Hindi News / Bangalore / देवेगौड़ा व सिद्धरामय्या लें राजनीति से सन्यास: मुरलीधर राव