
Poor food grains recovered from private person's house
बेंगलूरु. राज्य सरकार द्वारा मंगलवार रात से लागू किए गए कोरोना कफ्र्यू के बाद एपीएमसी मंडी यार्ड के व्यापारियों के साथ बाहर से माल खरीदने के लिए आने वाले रिटेल व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। राज्य सरकार ने एपीएमसी को कारोबार करने के लिए चार घंटे का समय दिया है। लेकिन व्यापारियों की मानें तो दूरदराज से आने वाले व्यापारियों को मंडी तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लग जाता है। वे कैसे खरीदारी कर अपने यथास्थान पहुंच पाएंगे। व्यापारियों ने एमपीएमसी यार्ड में कारोबार का समय बढ़ाने की मांग की है।
एपीएमसी ओक्कुटा चेयरमैन रमेश चंद लाहोटी ने बताया कि राज्य सरकार ने यशवंतपुर मंडी यार्ड को सुबह ६ से १० बजे तक कारोबार का समय दिया है। जबकि माल से लदे एक ट्रक को खाली करने में ही चार घंटे का समय लग जाता है। तक तब कोरोना कफ्र्य का समय पूरा हो जाएगा। ऐसे में बाहर से आने वाले व्यापारी न तो मंडी समय से पहुंच पाएंगे और ना ही वे निर्धारित समय पर अपने यथास्थान पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि होलसेल व्यापार के लिए चार घंटे का समय अनुपयुक्त है। उन्होंने एपीएमसी डायरेक्टर करीगौड़ा व मुख्यमंत्री से एपीएमसी यार्ड यशवंतपुर में कारोबार का समय बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा गत कोरोना काल की तरह इस बार भी मंडी के व्यापारियों व हम्मालों को कफ्र्यू पास जारी करने की मांग की है ताकि व्यापारी व हम्माल सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि थोक मंडी का समय नहीं बढ़ाया गया तो रिटेल व्यापारियों को खाद्यान्न की किल्लत हो जाएगी और व्यवस्था लडख़ड़ा जाएगी। यदि एपीएमसी की व्यवस्था लडख़ड़ाई तो महंगाई आसमान छू सकती है।
Published on:
28 Apr 2021 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
