बेंगलूरु. भाषा साहित्य मंच की ओर से आयोजित चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर गीत, संगीत और नाटक की प्रस्तुति से सदस्यों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ कोयल बिस्वास, विशिष्ट अतिथि डॉ मंजरी पांडे और अध्यक्ष डॉ इंदु झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया। मुंबई से जुड़ी शोभा सतीश […]
बेंगलूरु. भाषा साहित्य मंच की ओर से आयोजित चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर गीत, संगीत और नाटक की प्रस्तुति से सदस्यों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ कोयल बिस्वास, विशिष्ट अतिथि डॉ मंजरी पांडे और अध्यक्ष डॉ इंदु झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया। मुंबई से जुड़ी शोभा सतीश पाठक ने सरस्वती वंदना एवं बेंगलूरु की डॉ शैलजा रोल ने दीपक मंत्र प्रस्तुत किया। सिंगापुर से विशिष्ट अतिथि वंदना दयाल भी वर्चुअली जुड़ीं। डॉ भूमिका श्रीवास्तव ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मंच की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ उषा श्रीवास्तव ने मंच की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं को साझा किया। सह संयोजिका डॉ वत्सला ने कविता के माध्यम से पटल की उपयोगिता बताई।पूनम कतरीयार ने लघुकथा का वाचन किया गया। ऋता शेखर मधु, दीप्ति भारद्वाज, वत्सला किरण, सुदेश वत्स और जागृति शंकर ने भी अपनी-अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। शैलजा ने नृत्य की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। रीना दयाल ने हास्य व्यंग्य,प्रवीणा कुलश्रेष्ठ ने कव्वाली, भगवती गौड़, त्रिशला मिश्रा, सुदेश वत्स एवं गीता चौबे ने नाटक, सीमा भांति ने क्रिकेट कमेंट्री पेश की। मंजरी पांडे, कोयल बिस्वास, डॉ भूमिका श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीनिवासन, लावण्या नागराजन, ज्योति तिवारी, मनीषा, डॉ शांति मोहनन, मनीषा शर्मा एवं व अचला सिंह आदि की प्रस्तुति ने वाहवाही बटोरी। संचालन मनीषा शर्मा एवं अचला सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन उषा श्रीवास्तव ने किया।
Hindi News / Bangalore / नृत्य, संगीत व नाटक के मंचन ने बांधा समां