scriptबेसकॉम के खिलाफ ठेकेदारों का प्रदर्शन 22 अक्टूबर को | Contractors will protest against BESCOM | Patrika News
बैंगलोर

बेसकॉम के खिलाफ ठेकेदारों का प्रदर्शन 22 अक्टूबर को

बड़े ठेकेदारों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ अन्याय

बैंगलोरOct 12, 2020 / 07:36 pm

Sanjay Kulkarni

बेसकॉम के खिलाफ ठेकेदारों का प्रदर्शन 22 अक्टूबर को

बेसकॉम के खिलाफ ठेकेदारों का प्रदर्शन 22 अक्टूबर को

बेंगलूरु. बेंगलूरु बिजली वितरण कंपनी (बेसकॉम) की कार्यप्रणाली से नाराज छोटे ठेकेदार 22 अक्टूबर को धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन बेसकॉम के कार्यक्षेत्र में आने वाले बेंगलूरु, कोलार, चिकबल्लापुर, रामनगर, चित्रदुर्ग, बेंगलूरु ग्रामीण तथा दावणगेरे जिलों के बेसकॉम कार्यालयों के सामने किए जाएंगे।
ठेकेदार संघ का कहना है कि बेसकॉम बड़े ठेकेदारों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ अन्याय कर रहा है। संघ का कहना है कि बेसकाम ने हाल ही में 900 करोड़ रुपए के एक ठेके की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में जो शर्तेंे रखी गई हैं, उससे छोटे ठेकेदारों में नाराजगी है। वे इस अधिसूचना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
ठेकेदार संघ की शहर इकाई के अध्यक्ष एन सुरेश के मुताबिक 22 अक्टूबर को ठेकेदार मैसूरु बैंक चौराहे से फ्रीडम पार्क तक जुलूस निकालेंगे। उससे पश्चात अधिसूचना निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।संघ का दावा है कि बेसकॉम ने केवल बडे ठेकेदारों के हितों की खातिर कई नई शर्तें लगाई हैं।
जिस कारण इस निविदा में छोटे ठेकेदार भाग ही नहीं ले सकते हंै। 900 करोड़ रुपए का पैकेज केवल एक कंपनी को बहाल करने के बदले इस निविदा को छोटे भागों में विभाजित कर छोटे ठेकेदारों को भी मौका दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Bangalore / बेसकॉम के खिलाफ ठेकेदारों का प्रदर्शन 22 अक्टूबर को

ट्रेंडिंग वीडियो