scriptइस बार उपभोक्ताओं के घर की चौखट तक पहुंचे आम | Consumers gets mangos at their door step | Patrika News
बैंगलोर

इस बार उपभोक्ताओं के घर की चौखट तक पहुंचे आम

लॉकडाउन के दौरान 100 टन आम बेचे

बैंगलोरJul 09, 2020 / 10:01 pm

Sanjay Kulkarni

इस बार उपभोक्ताओं के घर की चौखट तक पहुंचे आम

इस बार उपभोक्ताओं के घर की चौखट तक पहुंचे आम

बेंगलूरु.इस बार आम विकास निगम ने उपभोक्ताओं के घर की चौखट तक आम पहुंचा कर इतिहास रचा है।निगम ने लॉकडाउन के दौरान 36 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को विभिन्न 21 किस्म के 100 टन आम पहुंचाए है।
आम विकास तथा विपणन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ सीजी नागराज के अनुसार इस बार निगम की ओर से आम की बिक्री के लिए तैयार किए गए पोर्टल में 36 हजार से अधिक उपभोक्ता तथा 110 आम उत्पादक किसानों ने नाम पंजीकृत किए थे।इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं की पसंद के आम डाक सेवा से उनके घर तक पहुंचाए गए।गत वर्ष ऑनलाइन पर केवल 6 टन आम बेचे गए थे। लेकिन इस बार निगम से 100 टन आम बेचकर इतिहास रचा है।
ऑनलाइन पर आम बेचने की प्रक्रिया अप्रैल माह से जून माह तक चली इस सफलता से प्रेरीत हो कर अब निगम ने अनार तथा सेब उपभोक्ताओं की घर की चौखट तक पहुंचाने का फैसला किया है।निगम की ओर से शीघ्र ही अनार तथा सेब समेत विभिन्न फलों की आपूर्ति के लिए पोर्टल जारी किया जाएगा।
बागवानी विभाग के निदेशक डॉएसवी हित्तलमनी के अनुसार राज्य में आम का वार्षिक उत्पादन अब 12 लाख टन तक पहुंच गया है। प्रति वर्ष आम उत्पादक किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा पडोसी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र में भी बडे पैमाने पर आम उत्पादन होने के कारण अब किसानों को जामून, काजू,अनार तथा सेब जैसे अन्य फलों के उत्पादन पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन फलों के उत्पादन के लिए बागवानी विभाग की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की गई है।

Hindi News / Bangalore / इस बार उपभोक्ताओं के घर की चौखट तक पहुंचे आम

ट्रेंडिंग वीडियो