उन्होंने कहा कि हर किसी को बिना असफलता के स्कूल school जाने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है ताकि वे देश के भविष्य को आकार देने वाले चमकीले सितारों के रूप में चमक सकें। स्कूलों में मध्याह्न भोजन के अलावा अंडा, बाजरा माल्ट, मूंगफली चक्की उपलब्ध कराकर बच्चों का पोषण बढ़ाने का काम जारी है।उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार और बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के मुख्य आयुक्त तुषार गिरिनाथ ने भी समारोह में हिस्सा लिया।