बैंगलोर

मुख्यमंत्री का ग्रामवास अच्छी पहल

भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के ग्रामवास कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा कि ग्रामवास के मुद्दे पर वे मुख्यमंत्री की निंदा नहीं करेंगे, वे मुख्यमंत्री हैं, ग्रामवास अच्छी पहल है।

बैंगलोरJun 09, 2019 / 11:29 pm

शंकर शर्मा

मुख्यमंत्री का ग्रामवास अच्छी पहल

हुब्बल्ली. भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के ग्रामवास कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा कि ग्रामवास के मुद्दे पर वे मुख्यमंत्री की निंदा नहीं करेंगे, वे मुख्यमंत्री हैं, ग्रामवास अच्छी पहल है।


बागलकोट में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा कि पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों में कुर्सी, बेंच ठीक नहीं हैं। सरकारी स्कूलों का सुधार करेंगे तो अच्छा है। ग्रामवास से सरकारी स्कूलों का विकास हो। सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चे जाते हैं। मुख्यमंत्री सरकारी स्कूलों को नया रूप दिलवाएं।

जिंदल को जमीन देने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा कि किन-किन के रसूख से जिंदल ने जमीन प्राप्त की है। रसूखदारों के बारे में अधिक बात करना पसंद नहीं करूंगा। सिध्दरामय्या को कहना पसंद करूंगा। सरकार कितने दिन रहेगी पता नहीं है। सरकार गिरेगी या फिर से चुनाव आएगा पता नहीं। जिंदल कम्पनी ही जमीन वापस देगी तो सम्मान है। आगामी दिनों में दूसरी सरकार के आने पर जमीन जिंदल की होगी ऐसा नहीं लगता। जिंदल को जमीन देने को हम नहीं देंगे। इसके खिलाफ भाजपा 13, 14 व 15 जून को बेंगलूरु में हड़ताल करेगी। इस बारे में एचके पाटील के खुलकर बयान देने को पसंद करता हूं। इसमें मैं राजनीति नहीं करूंगा।


लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार आने के भाजपा नेताओं के बयानों पर ईश्वरप्पा ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि अब सरकार है। कांग्रेस के कुछ विधायक सरकार के ही खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। यह भ्रम की स्थिति पैदा करता है।

स्वच्छमेव जयते आंदोलन का उद्घाटन 11 को
हुब्बल्ली. स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत 11 जून से 10 जुलाई तक स्वच्छमेव जयते 2019 आंदोलन मनाया जा रहा है। आंदोलन का उद्घाटन 11 जून को अंचटगेरी गांव के मोरार्ज देसाई स्कूल सभा भवन में सुबह 9.30 बजे होगा। साथ ही पौधा लगाने का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, धारवाड़ जिला पंचायत, हुब्बल्ली तालुक पंचायत तथा अंचटगेरी ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित किया जाएगा। राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री आरवी देशपांडे उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय संसदीय मामलात, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज एवं कानून, संसदीय मामलात मंत्री कृष्ण बैरेगौड़ा पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कुंदगोल विधायक कुसुमावति शिवल्ली कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, विधायक प्रसाद अब्बय्या, शिवराम हेब्बार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एनएच कोनरड्डी, जिला पंचायत की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी मुख्य अतिथि होंगे। जिले के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत, तालुक पंचायत, ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थाई समितियों के अध्यक्ष, सदस्य अतिथि होंगे। ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आयुक्त डॉ. आर विशाल, धारवाड़ जिलाधिकारी दीपा चोळन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीसी सतीश समेत वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

Hindi News / Bangalore / मुख्यमंत्री का ग्रामवास अच्छी पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.