बेंगलूरु. आचार्य देवेंद्रसागर सूरी एवं मुनि महापद्मसागर के सान्निध्य में जयनगर के धर्मनाथ जैन मंदिर में नेमीनाथ दादा की मूर्ति का मंगल प्रवेश व चल प्रतिष्ठा मंगलवार को संपन्न हुआ । नगर प्रवेश शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए धर्मनाथ जैन मंदिर पंहुचा। यहां जैन समाज द्वारा भगवान को पोखना देकर मंदिर में प्रवेश कराया। चल समारोह के दौरान अनिल कुमार परिवार द्वारा भगवान नेमिनाथ की मूर्ति बग्घी में विराजित कर नगर भ्रमण कराते हुए मंदिर लाया गया। विधिकारक रोहित भाई ने विधिविधान से भगवान को मेहमान रूप में मंदिर में विराजमान कराया। धर्मनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट सचिव हीरालाल कोठारी ने बताया कि अष्टान्हिका महोत्सव के साथ गिरनार तीर्थ में प्रतिमा की अंजनशलाका कराई थी। मंगलवार को भगवान का नगर प्रवेश कराकर मेहमान रूप में मंदिर में विराजित किया है। शीघ्र ही प्रतिमाजी की दोड्बल्लापुर के नूतन निर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाएगी।